Homeविदेशइजराइल और सीरिया सीजफायर के लिए हुए सहमत... अमेरिकी राजदूत ने किया...

इजराइल और सीरिया सीजफायर के लिए हुए सहमत… अमेरिकी राजदूत ने किया ऐलान

अमेरिका के राजदूत टॉम बैरक ने कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की मदद से युद्ध विराम पर सहमत हो गए.

Israel- Syria Ceasefire News: इजराइल और सीरिया सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं. सीजफायर के बाद पिछले कई दिनों से सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी सुवेदा में चल रहे संघर्ष पर शांति हो गई है. इसकी जानकारी सीरिया में अमेरिका के विशेष दूत टॉम बैरक ने दी. हालांकि सीरियाई या इजराइली अधिकारियों की ओर से अभी तक इसपर कोई टिप्पणी नहीं आई है.

‘इजरायली प्रधानमंत्री और सीरियाई राष्ट्रपति सीजफायर के लिए हुए सहमत’

अमेरिका के विशेष राजदूत टॉम बैरक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की मदद से युद्ध विराम पर सहमत हो गए. तुर्की, जॉर्डन और उनके अन्य पड़ोसी देशों ने इस युद्धविराम का समर्थन किया है.

‘ड्रूज, बेडौइन और सुन्नी समुदाय अपने हथियार डाल दें’

अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक ने आगे कहा कि हम ड्रूज, बेडौइन और सुन्नियों से गुजारिश करते हैं कि वे अपने हथियार डाल दें और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर अपने पड़ोसियों के साथ शांति और समृद्धि में एक नई और एकजुट सीरियाई पहचान का निर्माण करें.

इजराइल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय को बनाया था निशाना

बता दें कि बीते बुधवार को इजराइल ने दमिश्क के मध्य में सीरिया के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाकर भारी हवाई हमले किए थे. इसके साथ ही स्वेदा क्षेत्र में सीरियाई सरकारी बलों पर भी हमला किया था.

इजराइल ने गाजा, लेबनान,यमन और ईरान पर हमला करने के बाद सीरिया पर भी हमला करना शुरू कर दिया था. सीरिया पर किए हमलों पर इजराइल का कहना था कि वह सीरिया पर हमला सीरिया के अल्पसंख्यक ड्रूज समुदाय की रक्षा के लिए कर रहा है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने ड्रूज समुदाय को भाई बताया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ड्रूज लोगों को “भाई” बताया है. सीरिया में में लगभग दस लाख ड्रूज समुदाय के लोग रहते है, जिनमें से अधिकांश लोग स्वेदा में रहते हैं. वहीं इजराइल में ड्रूज समुदाय की आबादी लगभग 150,000 है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe