Homeदेश'सॉरी...अब और नहीं जी सकती' प्रोफेसरों से परेशान शारदा यूनिवर्सिटी में BDS...

‘सॉरी…अब और नहीं जी सकती’ प्रोफेसरों से परेशान शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की छात्रा ने की आत्महत्या, प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ज्योति के समर्थन में न्याय के लिए प्रदर्शन भी किया, जहां पुलिस ने उन छात्रों पर जमकर लाठी चार्ज किया.

Sharda University BDS student Jyoti commits suicide: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकेंड ईयर की 21 वर्षीय छात्रा ज्योति ने दो प्रोफेसरों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. ज्योति ने सुसाइट नोट में लिखा कि मैं इस तरह से और नहीं जी सकती और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद दोनों प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है.

गुरुग्राम की रहने वाली थी ज्योति

ज्योति हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली थी. वह शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकेंड ईयर की एक छात्रा थी. घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में लग गई है. वहीं शारदा यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉक्टर अजीत कुमार ने भी कहा कि जो कोई भी आरोपी होगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा.

‘महिंदर सर और शैरी मैम मेरी मौत के जिम्मेदार’

पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इस सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा है कि अगर मैं मर जाऊं तो पीसीपी और डेंटल मैटीरियल के टीचर ही दोषी होंगे. महिंदर सर और शैरी मैम मेरी मौत की जिम्मेदार होंगी.

‘आई एम सॉरी… मैं इस तरह से और नहीं जी सकती’

सुसाइड नोट में आगे लिखा कि मैं चाहती हूं कि वो दोनों सलाखों के पीछे जाएं. उन्होंने मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया. उन्होंने मुझे अपमानित किया. मैं उनकी वजह से लंबे समय से तनाव में हूं. मैं चाहती हूं कि वो भी यही सब सहें. आई एम सॉरी… मैं इस तरह से और नहीं जी सकती…. मैं नहीं कर सकती.

फेल करने की धमकी

मीडियो रिपोर्टों के मुताबिक, ज्योति के दोस्तों ने कहा कि टीचर्स ने ज्योति को फेल करने की भी धमकी दी थी, जिसकी वजह से शुक्रवार को ज्योति काफी रोई भी थी.

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ज्योति के समर्थन में न्याय के लिए प्रदर्शन भी किया, जहां पुलिस ने उन छात्रों पर जमकर लाठी चार्ज किया.

‘इस सरकार में यूनिवर्सिटी अस्पताल कुछ भी सुरक्षित नहीं है’

पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का सोशल मीडिया में जमकर विरोध किया जा रहा है. कई लोगों का कहना है कि न्याय मांगने वाले छात्रों पर योगी पुलिस लाठी भांज रही है. इस सरकार में यूनिवर्सिटी अस्पताल कुछ भी सुरक्षित नहीं है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe