Homeविदेशइजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तबियत बिगड़ी... दिल में पेसमेकर, हर्निया की...

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तबियत बिगड़ी… दिल में पेसमेकर, हर्निया की सर्जरी के बाद आंतो में हुआ सूजन

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि खराब खाना खाने के कारण बेंजामिन नेतन्याहू के आंतो में सूजन हो गया है. इस समस्या के बाद वह घर से ही कामकाज देख रहे हैं.

Benjamin Netanyahu health deteriorated: इजराइल बीते 22 महीनों से गाजा में नरसंहार कर रहा है और मासूम फिलिस्तीनी लोगों को मार रहा है. इजराइल के क्रुर हमलों से हर दिन गाजा पट्टी में दर्जनों लोग मारे जा रहे हैं. इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

बेंजामिन नेतन्याहू के आंतो में हुआ सूजन

गाजा में जारी नरसंहार के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तबियत बिगड़ गई है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को दी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि खराब खाना खाने के कारण उनके आंतो में सूजन हो गया है. इस समस्या के बाद वह घर से ही कामकाज देख रहे हैं.

डॉक्टरों ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यरूशलम के हदासाऐन केरेम मेडिकल के प्रोफेसर एलन हर्शको ने रात भर उनकी देखभाल की. उनके शरीर में पानी की कमी हो गई है जिसे देखते हुए उन्हें फ्लूइड चढ़ाए जा रहे हैं. उनकी हालत अच्छी बताई जा रही है. डॉक्टरों के निर्देशों के अनुसार, नेतन्याहू अगले तीन दिनों तक घर पर आराम करेंगे और सरकारी कामकाज संभालते रहेंगे.

इससे पहले भी हो चुकी हैं स्वास्थ्य समस्याएं

बता दें कि इससे पहले भी 75 वर्षीय बेंजामिन नेतन्याहू को कई बार स्वास्थ्य समस्याएं हो चुकी हैं. इससे पहली उनकी प्रोस्टेट सर्जरी की भी गई थी. उस दौरान न्याय मंत्री यारिव लेविन ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. इसके साथ ही नेतन्याहू ने पूरी तरह से एनेस्थीसिया के तहत हर्निया की सर्जरी करवाई और बाद में उन्हें फ्लू हो गया था. इस दौरान भी वह कामकाज से दूर रहे थे. साल 2023 में भी नेतन्याहू के हृदय में एक समस्या के बारे में पता चला था जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके हृदय में पेसमेकर लगाया था.

इतने फिलिस्तीनी अब तक मारे गए हैं

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 58,895 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 140,980 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe