Gaza Update: इजराइल बीते 22 महीनों से गाजा में नरसंहार कर रहा है. इजराइल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार हवाई हमले कर कर रहा है. इन हमलों से हर दिन दर्जनों से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं अब भुखमरी के कारण भी गाजा में बच्चे और बुजुर्ग मारे जा रहे हैं.
113 फिलिस्तीनी भुखमरी के कारण मारे गए
अल जजीरा के हवाले से क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 113 फिलिस्तीनी भुखमरी के कारण मारे गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कब्जा किए हुए हुए गाजा पट्टी के अस्पतालों में पिछले 24 घंटों में अकाल और कुपोषण के कारण दो और मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या कम से कम 113 हो गई है.
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बीते कल यानी कि बुधवार को गाजा पट्टी में कम से कम 10 और फिलिस्तीनी भूख से मारे गए.
इजराइल ने कई जगहों पर किया हवाई हमला
इजराइल ने आज यानी कि गुरूवार, 24 जुलाई को कई जगहों पर हवाई हमला किया जिसमें दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए. गाजा शहर के शेख रादवान इलाके में इजराइली हवाई हमले में कम से कम चार फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं गाजा शहर के पश्चिम में इजराइली हमले में कम से कम लोग मारे गए हैं.
सीजफायर वार्ता कहां तक पहुंची?
पिछले कई दिनों से जारी सीजफायर वार्ता में हमास का कहना है कि उसने प्रस्तावित गाजा युद्धविराम समझौते पर अपना जवाब मध्यस्थों को सौंप दिया है. वहीं इजराइल का कहना है कि वह इसकी जांच कर रहा है.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए
इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 59,219 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 143,045 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

