Homeविदेशकंजर्वेटिव यहूदी रब्बियों ने इजराइल के खिलाफ उठाई आवाज..कहा- गाजा में मानवीय...

कंजर्वेटिव यहूदी रब्बियों ने इजराइल के खिलाफ उठाई आवाज..कहा- गाजा में मानवीय सहायता पहुंचने दे

कंजर्वेटिव यहूदी रब्बियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ रब्बिनिकल असेंबली ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह गाजा में बिगड़ते मानवीय संकट को लेकर लगातार चिंतित है.

Rabbinical Assembly On Israel: इजराइल के हमलों और जुल्म से गाजा (Gaza) में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इजराइल द्वारा मानवीय सहायता रोक दिए जाने के कारण गाजा में भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई. गाजा में भूखमरी के कारण सैकड़ों बच्चें मारे जा चुके हैं. इजराइल के इस नरसंहार के खिलाफ दुनिया भर में विरोध पर्दर्शन हो रहे हैं. इसके साथ ही इजराइली भी सड़कों पर आ रहे हैं और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच कंजर्वेटिव यहूदी रब्बियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ, रब्बिनिकल असेंबली (Rabbinical Assembly) ने इजराइल से मांग की है कि वह गाजा में जरूरतमंद लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचने दे.

रब्बिनिकल असेंबली गाजा को लेकर चिंतित

रब्बिनिकल असेंबली ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह गाजा में बिगड़ते मानवीय संकट को लेकर लगातार चिंतित है. हम नागरिकों की दुख को कम करने और मानवीय सहायता पहुंचाना सबसे जरूरी समझते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइली समुदायों पर हमला करके यह हालात पैदा किए गए हैं.

यहूदी परंपरा का दिया उदाहरण

रब्बिनिकल असेंबली ने आगे यहूदी परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि यहूदी परंपरा हमें भोजन, पानी और चिकित्सा आपूर्ति की व्यवस्था को सबसे पहली प्राथमिकता देना सिखाता है. उन्होंने कहा कि सहायता एजेंसियों, संयुक्त राष्ट्र और इजराइली सरकार को सीमा पर रुकी हुई आपूर्ति को बांटने के लिए तेजी से कार्य करना चाहिए ताकि वे गाजा के जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 59,733 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 144,477 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe