Homeविदेशगाजा में हर दिन 10 घंटे के लिए होगा सीजफायर.. इजराइल के...

गाजा में हर दिन 10 घंटे के लिए होगा सीजफायर.. इजराइल के इस फैसले के क्या हैं मायने?

इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गाजा सिटी, देइर अल बलाह और अल-मवासी में अगले आदेश तक हर दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक सैन्य गतिविधियां बंद रहेंगी.

Israel- Gaza Conflict Update: गाजा में इजराइल का जुल्म लगातार जारी है. इजराइली सेना के घातक हमलों से हर दिन दर्जनों से ज्यादा मासूम फिलस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इजराइल द्वारा मानवीय सहायता रोक दिए जाने के कारण गाजा में भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं. भूखमरी के कारण बच्चों समेत सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच इजराइली सेना ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गाजा में सुबह 10 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक सीजफायर रहेगा, ताकि गाजा में खाना पहुंचाया जा सके. रिपोर्टों के मुताबिक इजराइली सेना ने यह फैसला अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के भारी दवाब के बाद लिया है.

हर दिन 10 घंटे के लिए रहेगा सीजफायर

इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गाजा सिटी, देइर अल बलाह और अल-मवासी में अगले आदेश तक हर दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक सैन्य गतिविधियां बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि यह फैसला संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ चर्चा करने के बाद लिया गया है.

IDF ने आगे कहा कि गाजा में लोगों तक भोजन, दवा पहुंचाने और बांटने वाले संयुक्त राष्ट्र और मानवीय सहायता संगठनों के आने के लिए सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक रास्ते खुले रहेंगे.

बता दें कि गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अक्टूबर 2023 से अब तक 133 लोगों की मौत भूख और कुपोषण से हो चुकी है, जिनमें 87 बच्चे शामिल हैं.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 59,733 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 144,477 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe