Homeविदेश'हमास को हथियार डालकर गाजा में कंट्रोल छोड़ देना चाहिए..' फिलिस्तीनी PM...

‘हमास को हथियार डालकर गाजा में कंट्रोल छोड़ देना चाहिए..’ फिलिस्तीनी PM मोहम्मद मुस्तफा ने क्यों कहा ऐसा?

फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा के इस बयान के बाद लोगों का कहना कि मोहम्मद मुस्तफा इजराइल की भाषा बोल रहे हैं, क्योंकि इजराइल भी यही चाहता है कि हमास सरेंडर कर दें.

Palestinian PM Mohammad Mustafa On Hamas: इजराइल बीते 22 महीनों से लगातार गाजा में जुल्म कर रहा है. इजराइल द्वारा गाजा में किए जा रहे घातक हमलों से हर दिन दर्जनों से ज्यादा मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इजराइल द्वारा गाजा में मानवीय सहायता रोक दिए जाने के बाद गाजा में भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं. इसी बीच फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि अगर क्षेत्र में शांति और स्थिरता वापस लानी है तो हमास को अपने हथियार डालने पडेंगे. साथ ही उन्होंने गाजा पर कंट्रोल भी छोड़ना होगा.

इजराइल की भाषा बोल रहे हैं फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री

फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा के इस बयान के बाद लोगों का कहना कि मोहम्मद मुस्तफा इजराइल की भाषा बोल रहे हैं, क्योंकि इजराइल भी यही चाहता है कि हमास सरेंडर कर दें.

‘हमास को हथियार डालकर गाजा में कंट्रोल छोड़ देना चाहिए’

फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा ने सोमवार, 28 जुलाई को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में इजराइल और फिलिस्तीन के लिए टू नेशन समाधान पर बोलते हुए कहा कि इजराइल को गाजा पट्टी से पूरी तरह हट जाना चाहिए और हमास को भी गाजा पट्टी पर अपना कंट्रोल छोड़कर अपने हथियार फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंप देने चाहिए.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 59,921 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 145,233 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe