Gaza Death Toll: इजराइल गाजा पर लगातार नरसंहार कर रहा है. पूरी दुनिया में इजराइल के खिलाफ विरोध हो रहा है, लेकिन इजराइल अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. इजराइली सैनिकों के घातक हमले में दर्जनों मासूम फिलिस्तीनी हर दिन मारे जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इजराइली सैनिकों के नाकाबंदी और मानवीय सहायता रोक दिए जाने के कारण गाजा में भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.
भूखमरी से 154 लोगों की मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अकाल और कुपोषण के कारण सात और फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. इसके साथ ही गाजा में भूखमरी के कारण मरने वालों की संख्या 154 हो गई है. वहीं पिछले 22 महीनों से चल रहे इस संघर्ष में गाजा में मरने वालों की संख्या 60,000 से पार हो गई है.
अल जजीरा के हवाले से चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि गाजा पट्टी में आज यानी कि बुधवार, 30 जुलाई को इजराइली हमलों में अभी तक 21 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इनमें एक दर्जन से अधिक लोग राशन लेने के दौरान मारे गए.
वहीं बीते रोज यानी कि मंगलवार को कम से कम 83 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 33 सहायता लेने के दौरान मारे गए.
10 घंटे के सीजफायर के बाद भी हमले जारी
बता दें कि बीते दिनों इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि गाजा सिटी, देइर अल बलाह और अल-मवासी में अगले आदेश तक हर दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक सैन्य गतिविधियां बंद रहेंगी. इसके बावजूद इजराइल गाजा के मासूम लोगों की जानें ले रहा है.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए
इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 60,034 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 145,870 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

