Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के एक आरोपी को भगवान शिव के वेश में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार सैनी को भगवान शिव के वेश में दबोचा है. पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
हरिद्वार पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दीपक कुमार सैनी, पिता रणवीर सैनी है. वो सुभाष नगर ज्वालापुर के गली नंबर B- 9 का रहने वाला है.
गिरफ्तारी से बचने के लिए बाबा बना आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक सैनी ने बच्ची को मनोकामना पूरी होने का लालच देकर अपना शिकार बनाया था. इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी कालनेमि ढोंगी बाबा बन गया था. पुलिस ने बच्ची को शिकार बनाकर नीलकंठ का चोला पहनकर घूम रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ऑपरेशन कालनेमी में हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा, बच्ची को शिकार बना नीलकंठ का चोला पहन घूम रहा दुष्कर्म का आरोपी दबोचा
बच्ची को मनोकामना पूरी होने का लालच दे शिकार बनाने का है आरोप
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बन गया कालनेमि ढोंगी बाबा, पुलिस ने प्लान किए फेल pic.twitter.com/GgoSCnXewk
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 8, 2025
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हरिद्वार पुलिस गुरूवार को ऑपरेशन कालनेमि के तहत चंडीघाट इलाके में चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर भगवान शिव का वेश धारण किए हुए एक व्यक्ति पर पड़ी. पुलिस को जब संदिग्ध लगा तो उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि वो लड़कियों और महिलाओं को भगवान शिव का आशीर्वाद देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आश्वासन देता है.
पॉक्सो एक्ट में मुकदमा है दर्ज
पुलिस ने जब इस व्यक्ति से और पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि यह वही दीपक सैनी है,जिसके खिलाफ हरिद्वार के ही श्यामपुर थाने में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
छोटी बच्चियों को अपने जाल में फंसाता था
हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक सैनी खुद को परम ज्ञानी व त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसला कर प्रसाद खिलाता था और उनके साथ गलत काम करता था. पुलिस आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं और बच्चियों की भी तलाश कर रही है, ताकी ढोंगी बाबा को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कांवड़ मेले से पहले ही ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन के तहत ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जो धार्मिक या फिर अन्य स्थलों पर साधु-संतों का वे धारण कर लोगों के ठगी किया करते है. उत्तराखंड पुलिस ऐसे लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर गिरफ्तार कर रही है.