Homeविदेशइजराइली लड़ाकू पायलट नेतन्याहू सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे.. गाजा के...

इजराइली लड़ाकू पायलट नेतन्याहू सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे.. गाजा के लिए बड़ी मांग करते हुए किया प्रदर्शन

रिटायर्ड और रिजर्व इजराइली एयरफोर्स पायलटों ने हाल ही में इजराइली कैबिनेट द्वारा गाजा सिटी पर कब्जा करने के फैसले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और गाजा में युद्ध समाप्त करने की अपील की.

Israel News: इजराइल के लगभग 200 रिटायर्ड और रिजर्व इजराइली एयरफोर्स पायलटों ने तेल अवीव स्थित इजराइली डिफेंस फोर्सेज के हेडक्वार्टर के बाहर बाहर प्रदर्शन किया. रिटायर्ड और रिजर्व इस्राइली एयरफोर्स पायलटों ने किर्या मिलिट्री हेडक्वार्टर के बाहर गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रदर्शन किया.

रिटायर्ड और रिजर्व इजराइली एयरफोर्स पायलटों ने हाल ही में इजराइली कैबिनेट द्वारा गाजा सिटी पर कब्जा करने के फैसले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और गाजा में युद्ध समाप्त करने की अपील की.

सैन्य कमांडरों ने इजराइली सरकार का कड़ा विरोध जताया

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, इजराइली सरकार के गाजा में कब्जा करने के फैसले के खिलाफ सैन्य कमांडरों ने कड़ा विरोध जताया था, लेकिन इसके बावजूद इसे मंजूरी दे दी गई. इससे न सिर्फ हमास और अन्य आतंकी संगठनों द्वारा पकड़े गए बंधकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, बल्कि इजराइली सैनिकों, आम नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजराइल की छवि पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

इजराइल गाजा में कर रहा है नरसंहार

बता दें कि इजराइल गाजा पट्टी में लगातार नरसंहार कर रहा है. इससे हर दिन सौकड़ों मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. हाल के दिनों में इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिए है. वहीं दूसरी और सेना के नाकाबंदी के कारण गाजा में मानवीय सहायता नहीं पहुंचने से भूखमरी के हालात बन गए हैं. जिस कारण हर दिन भूख से बच्चे मारे जा रहे हैं.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 61,722 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,54,525 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

बता दें कि 7 अक्चूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1,139 लोगों की जान चली गई थी और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe