Homeविदेशअरब और इस्लामिक देशों ने नेतन्याहू की ग्रेटर इजराइल योजना का किया...

अरब और इस्लामिक देशों ने नेतन्याहू की ग्रेटर इजराइल योजना का किया विरोध.. अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया

बेंजामिन नेतन्याहू के i24 न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में ग्रेटर इजराइल की योजना का जिक्र किया था. नेतन्याहू के इस बयान से अरब देशों में काफी गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है.

Arab Countries On Israel: अरब और मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों ने बेंजामिन नेतन्याहू के ग्रेटर इजराइल बनाने की योजना के बयान की कड़ी निंदा की. संयुक्त बयान जारी करते हुए अरब और मुस्लिम देशों ने कहा कि नेतन्याहू और उनके मंत्रियों की ये घोषणाएं अंतर्राष्ट्रीय कानून का खतरनाक उल्लंघन हैं.

सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ये अरब राष्ट्रीय सुरक्षा, राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए भी सीधा खतरा हैं.

इन देशों ने इजराइल का किया विरोध

इजराइल के खिलाफ जारी इस संयुक्त बयान पर सऊदी अरब, अल्जीरिया, बहरीन, बांग्लादेश, चाड, कोमोरोस, जिबूती, मिस्र, गाम्बिया, इंडोनेशिया, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मालदीव, मॉरिटानिया, मोरक्को, नाइजीरिया, ओमान, पाकिस्तान, फ़िलिस्तीन, कतर, सेनेगल, सिएरा लियोन, सोमालिया, सूडान, सीरिया, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात और यमन के विदेश मंत्रियों ने हस्ताक्षर किए. इस दौरान अरब राष्ट्र संघ, इस्लामिक सहयोग संगठन और खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव भी शामिल थे.

बयान में मंत्रियों ने जोर देते हुए कहा कि हमारे देश अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर — खासकर अनुच्छेद 2, पैरा 4 का पूरा सम्मान करते हैं, जिसमें बल प्रयोग या उसकी धमकी देने को साफ तौर पर रोक लगाया गया है.

बयान में आगे कहा गया कि हम सभी ऐसे कदम और नीतियां अपनाएंगे जो शांति बनाए रखने में मदद करें, ताकि सभी देशों और लोगों के लिए सुरक्षा, स्थिरता और विकास सुनिश्चित किया जा सके.

नेतन्याहू के बयान का जमकर विरोध

बता दें कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ग्रेटर इजराइल बनाने की योजना के बयान का जमकर विरोध हो रहा है. ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के योजना का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए 21वीं सदी का हिटलर बतया. मोहम्मद बाघेर ने आगे चिंता जताते हुए कहा कि इस पागल जायोनी कुत्ते (नेतन्याहू) पर लगाम लगाने का समय खत्म होता जा रहा है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने ग्रेटर इजराइल का जिक्र किया

बेंजामिन नेतन्याहू के i24 न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में ग्रेटर इजराइल की योजना का जिक्र किया था. नेतन्याहू के इस बयान से अरब देशों में काफी गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है. सरकार और राजनीतिक पार्टियों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe