Homeविदेशयमन ने इजराइल पर किया हमला.. तेल अवीव में दागी बैलिस्टिक मिसाइल

यमन ने इजराइल पर किया हमला.. तेल अवीव में दागी बैलिस्टिक मिसाइल

हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. उन्होंने दो ड्रोन इजराइल पर दागे, जिनका लक्ष्य तेल अवीव क्षेत्र और अश्कलोन में इजराइली दुश्मन के ठिकाने थे.

Yemen Attacks Israel: इजराइल गाजा में पिछले लगभग दो सालों से हमले कर रहा है. इजराइल ने इस दौरान ईरान, यमन सहित कइ देशों पर मिसाइल से हमला किया है. इसी बीच शुक्रवार, 22 अगस्त को यमन ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजराइल में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल दागी. इजराइली सेना ने इसकी जानकारी दी.

इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर एक ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. दोपहर में ड्रोन को गिराने की कई कोशिशों के बाद आखिरकार उसे मार गिराया गया, जबकि करीब साढ़े चार घंटे बाद मिसाइल हवा में ही टूट गई और उसके टुकड़े नीचे गिरे.

मिसाइल हमले से इजराइल का कितना हुआ नुकसान?

इजराइली सेना ने बताया कि इन घटनाओं में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, मिसाइल के टुकड़ों से कुछ मामूली नुकसान हुआ है. ड्रोन को गिराने के लिए कई बार प्रयास किया गया, जिसके बाद उसे सफलतापूर्वक मार गिराया गया. सुरक्षा एजेंसियां हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.

वायरल वीडियो फुटेज में देखा गया कि ड्रोन दक्षिणी इजराइल के ऊपर हवा में विस्फोट के साथ फट गया, उसी वक्त एक फाइटर जेट तेजी से उसके पास से गुजरा. करीब रात 9 बजे के आसपास हूती विद्रोहियों ने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे इजराइल के मध्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर सायरन बजने लगे. उस वक्त ज्यादातर लोग शाम का भोजन कर रहे थे. इजराइली सेना ने बताया कि एयर फोर्स ने मिसाइल के टुकड़ों को मार गिराने के लिए कई इंटरसेप्टर मिसाइलें दागीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिसाइल के कुछ टुकड़े इजराइल के मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में गिरे. इजराइली रक्षा बल (IDF) ने कहा है कि वे घटना की जांच कर रहे हैं.

हुतियों ने इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को बनाया निशाना

हूती विद्रोहियों ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. संगठन ने यह भी कहा कि उन्होंने दो ड्रोन इजराइल पर दागे, जिनका लक्ष्य तेल अवीव क्षेत्र और अश्कलोन में इजराइली दुश्मन के ठिकाने थे.

बता दें कि पिछले महीने जुलाई को इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमला किया था. इजराइल ने हूतियों द्वारा नियंत्रित कई बंदरगाहों को निशाना बनाया था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe