Homeविदेश'फिलिस्तीन के साथ खड़े होना हमारी जिम्मेदारी..' वेनिस में बेस्ट डायरेक्टर का...

‘फिलिस्तीन के साथ खड़े होना हमारी जिम्मेदारी..’ वेनिस में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद अनुपर्णा रॉय ने कहा

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने के बाद अनुपर्णा रॉय ने कहा कि फिलिस्तीन के लिए एक पल रुककर सोचना और उनके साथ खड़ा होना मेरी जिम्मेदारी है. हो सकता है कि इससे मेरा देश नाराज हो जाए, लेकिन अब इसका कोई मतलब नहीं रहा.

Indian Filmmaker Anuparna Roy On Palestine: भारतीय फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने इटली में आयोजित 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ओरिजोंटी सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीता. अनुपर्णा को उनकी फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया. इतने बड़े अवार्ड से सम्मानित होने के बाद दौरान वो भावुक हो गई. उन्होंने ये अवॉर्ड उन सभी महिलाओं को समर्पित किया जो अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ या किसी भी मुद्दे पर अपनी आवाज नहीं उठा पाती हैं. इसके साथ ही अनुपर्णा ने भावुक होकर फिलिस्तीन के गाजा में हो रहे जुल्म पर भी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन साथ खड़ा होना मेरी जिम्मेदारी है.

‘फिलिस्तीन साथ खड़ा होना मेरी जिम्मेदारी’

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने के बाद अनुपर्णा रॉय ने कहा कि फिलिस्तीन के लिए एक पल रुककर सोचना और उनके साथ खड़ा होना मेरी जिम्मेदारी है. हो सकता है कि इससे मेरा देश नाराज हो जाए, लेकिन अब इसका कोई मतलब नहीं रहा.

‘हर बच्चे को शांति, आजादी और स्वतंत्रता मिलनी चाहिए’

फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने कहा कि हर बच्चे को शांति, आजादी और स्वतंत्रता मिलनी चाहिए. फिलिस्तीन कोई अपवाद नहीं है. मुझे इसके लिए कोई तालियां नहीं चाहिए. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक पल ठहरें और फिलिस्तीन के साथ खड़े हों.

अनुपर्णा रॉय ने यह भी कहा कि हो सकता है कि मेरी बातों से मेरा देश (सरकार) नाखुश हो जाए, लेकिन अब इसका कोई मतलब नहीं रहा.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 64,522 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 163,096 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe