Hollywood Actors Boycotted Israeli film institutions: फिल्म ‘एवेंजर्स’ में हल्क का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता मार्क रफालो (Mark Ruffalo) समेत 1300 से ज्यादा कलाकारों ने एकजुट होकर ऐलान किया है कि वे गाजा में फिलिस्तीनियों के जनसंहार में शामिल इजराइली फिल्म संस्थानों के साथ काम नहीं करेंगे.
इजराइली फिल्म संस्थानों का बायकॉट करने वालो में हॉलीवुड के ओलिविया कोलमैन, माइक लेर्नर, आयो एडेबिरी, रिज अहमद, टिल्डा स्विंटन और जेवियर बार्डेम समेत कई बड़े एक्टर शामिल है.
हॉलीवुड एक्टर्स ने बयान में क्या कहा?
इन एक्टरों ने सोमवार, 8 सितंबर को एक साझा बयान जारी कर गाजा में लगातार जारी नरसंहार की निंदा की. जारी किए गए बयान में इन्होंने कहा कि गाजा में इजराइल द्वारा अब तक 64,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की हत्या की जा चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
‘सिनेमा में सोच और नजरिए को बदलने की ताकत’
बयान में कहा गया कि फिल्ममेकर, एक्टर, फिल्म इंडस्ट्री के कर्मचारी होने के नाते हम मानते हैं कि सिनेमा में सोच और नजरिए को बदलने की ताकत होती है. यह एक बेहद गंभीर और संकट का समय है, जब कई देश गाजा में हो रहे नरसंहार को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस लगातार हो रही त्रासदी में किसी भी तरह की भागीदारी को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश करें.
— Film Workers For Palestine (@FW4Palestine) September 8, 2025
बयान में आगे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के एक फैसले का हवाला दिया गया है, जिसमें यह माना गया कि गाजा में नरसंहार का एक संभावित खतरा है.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं
इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 64,605 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 163,319 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

