Homeधर्मइजराइल ने अल-अक़्सा मस्जिद के इमाम को किया गिरफ्तार... मस्जिद में जानें...

इजराइल ने अल-अक़्सा मस्जिद के इमाम को किया गिरफ्तार… मस्जिद में जानें पर लगाई इतने दिनों की पाबंदी

तुर्की टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना ने अल-अक़्सा मस्जिद के इमाम शेख मोहम्मद सरांदह को बीते कल यानी कि 19 सितंबर को जुमे की नमाज़ के तुरंत बाद गिरफ़्तार कर लिया.

Israel arrested Al Aqsa Mosque imam Sheikh Mohammed Sarandah: इजराइल गाजा में पिछले दो सालों लगातार जुल्म कर कर रहा है. इजराइली सेना गाजा पट्टी में हर दिन जानलेवा हमले कर रही है, जिससे हर रोज बच्चों और महिलाओं समेत सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं. इसी बीच इजराइली सेना ने तीसरी सबसे पवित्र मस्जिद अल-अक़्सा मस्जिद के इमाम शेख मोहम्मद सरांदह (Sheikh Mohammed Sarandah) को गिरफ्तार कर लिया.

जुमे की नमाज़ के बाद किया गया गिरफ्तार

तुर्की टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना ने अल-अक़्सा मस्जिद के इमाम शेख मोहम्मद सरांदह को बीते कल यानी कि 19 सितंबर को जुमे की नमाज़ के तुरंत बाद गिरफ़्तार कर लिया. हालांकि कुछ समय बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन इज़राइली सेना ने उन्हें एक हफ्ते के लिए मस्जिद में जाने पर बाद पाबंदी लगा दी है.

तुर्की टूडे के हवाले से यरुशलम इस्लामिक वक्फ ने एक बयान में बताया कि मस्जिद में जाने पर पाबंदी बढ़ाई भी जा सकती है, लेकिन गिरफ़्तारी की कोई वजह नहीं बताई गई.

बता दें कि इमाम शेख मोहम्मद सरांदह की गिरफ्तारी पर इजराइली अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

पर्यवेक्षकों (Observers) का कहना है कि इजराइली अधिकारी आम तौर पर मस्जिद के इमामों को गाज़ा में 7 अक्टूबर 2023 से जारी सैन्य हमले के बारे में बोलने से रोकते हैं.

बता दें कि अक्टूबर 2023 में इजराइल गाजा में लगातार हमले कर रहा है. वहीं इसी समय से हूती विद्रोही भी इजराइल पर हमला कर रहे हैं.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 65,114 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 165,925 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe