Yemen attack on Israel: यमन के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजराइल पर ड्रोन से हमला किया. हूती विद्रोहियों का ड्रोन इजराइल के दक्षिणी शहर ऐलात में जाकर गिरा, जिससे कम से कम 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. इजराइली सेना ने इस हमले की पुष्टि की.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला यहूदी नववर्ष रोश हशाना (Rosh Hashana) के दौरान हुआ, जब ऐलात शहर आमतौर पर छुट्टियां मनाने आए इज़राइली पर्यटकों से भरा होता है.
इजराइली सेना ने क्या कहा?
इजराइली डिफेंस फॉर्सेज ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से ऐलात के एक होटल को निशाना बनाया. ड्रोन से हमला इस समय किया गया, जब परिवार यहूदी नव वर्ष का स्वागत कर रहे थे, हूतियों ने इज़राइली नागरिकों को निशाना बनाया. यही आतंक का असली चेहरा होता है.
🎥RAW FOOTAGE: A UAV launched by the Houthi terror regime hits a hotel in Eilat.
As families welcomed the Jewish new year, the Houthis targeted Israeli civilians.
This is what terror looks like. pic.twitter.com/j1cHA4Gh64— Israel Defense Forces (@IDF) September 24, 2025
हूती विद्रोहियों ने क्या कहा?
हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल यह्या सरी ने हमले के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने दो सैन्य अभियानों को अंजाम दिया, जिनमें दक्षिणी कब्ज़े वाले फिलिस्तीन के उम्म अल-रशराश और बेर्शेबा इलाकों में इज़राइली ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन हमलों में कई ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और यह ऑपरेशन अल्लाह की मदद से सफल रहे.
आगे कहा कि यह पिछले 24 घंटों में दूसरा ऐसा हमला है. इससे पहले मंगलवार को यमनी सशस्त्र बलों की यूएवी (ड्रोन) यूनिट ने एक सैन्य अभियान चलाया था, जिसमें कई ड्रोन के ज़रिए दक्षिणी कब्ज़े वाले फिलिस्तीन के उम्म अल-रशराश** और बेर्शेबा क्षेत्रों में इज़राइली ठिकानों को निशाना बनाया गया था.
بيانٌ صادرٌ عنِ القواتِ المسلحةِ اليمنية
بسمِ اللهِ الرحمنِ الرحيمِ
قال تعالى: { یَـٰۤأَیُّهَا ٱلَّذِینَ ءَامَنُوۤا۟ إِن تَنصُرُوا۟ ٱللَّهَ یَنصُرۡكُمۡ وَیُثَبِّتۡ أَقۡدَامَكُمۡ } صدقَ اللهُ العظيمانتصاراً لمظلوميةِ الشعبِ الفلسطينيِّ ومجاهديهِ الأعزاءِ، ورداً على جرائمِ… pic.twitter.com/ghRQx4X0Rh
— الأ مين (@Ala_miin) September 24, 2025
गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से हूती के निशाने पर इजराइल
बता दें कि गाज़ा में इज़राइली युद्ध शुरू होने के बाद से हूती विद्रोहियों ने इजराइल के ऐलात को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया है. पिछले हफ़्ते, एक ड्रोन ने शहर के एक होटल पर हमला किया, जिससे होटल के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा था.

