Homeविदेशइजराइल के घातक हमले में गाजा में मारे गए 50 से ज्यादा...

इजराइल के घातक हमले में गाजा में मारे गए 50 से ज्यादा फिलिस्तीनी.. सीजफायर की मांग को नजरअंदाज कर रहे हैं नेतन्याहू

एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाजा में सीजफायर की मांग तेज हो रही है, लेकिन इजराइली प्रधानमंत्री अब भी युद्ध जारी रखने के पक्ष में डटे हुए हैं.

Israel Attack On Gaza: इजराइल बीते दो सालों से गाजा में कहर ढा रहा है. इजराइल के जानलेवा हमलों में हर दिन दर्जनों से ज्यादा मासूम लोग मारे जा रहे हैं. इसी बीच बीते रात इजराइल हमलों में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए. एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाजा में सीजफायर की मांग तेज हो रही है, लेकिन इजराइली प्रधानमंत्री अब भी युद्ध जारी रखने के पक्ष में डटे हुए हैं.

इजराइल ने घरों को बनाया निशाना

अल-अव्दा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक, शनिवार तड़के गाजा के मध्य और उत्तरी इलाकों में हुए इजराइली हमलों में कई लोगों की उनके घरों में ही मौत हो गई. वहीं नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक ही परिवार के नौ लोगों की जान चली गई, जिनके शव अस्पताल लाए गए.

इजराइल ने ये हमले तब किए जब कुछ घंटे पहले, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनिया के नेताओं से कहा कि उनके देश को ग़ज़ा में हमास के खिलाफ “काम पूरा करना होगा.”

इजराइल पर सीजफायर के लिए बढ़ रहा है दबाव

बता दें कि इजराइल पर युद्ध खत्म करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है, और साथ ही उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने की स्थिति भी शुरू हो गई है. हाल ही में कई देशों ने फ़िलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है, जिसे इज़राइल सिरे से खारिज करता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

वहीं साथ ही कई देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दबाव डाल रहे हैं कि वह इज़राइल पर सीजफायर के लिए दबाव डालें. शुक्रवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस लॉन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है अमेरिका ग़ज़ा में लड़ाई को कम करने और एक ऐसा समझौता कराने के करीब है जो बंधकों को वापस लाएगा और युद्ध को खत्म करेगा.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

बता दें कि इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 65,549 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 167,518 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe