Homeविदेशपाकिस्तानी हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों समेत आठ लोग मारे...

पाकिस्तानी हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों समेत आठ लोग मारे गए.. क्रिकेट बॉर्ड ने लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान के इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ पाकिस्तान में होने वाली आगामी त्रिकोणीय T20 सीरीज से हटने का फैसला किया है.

Pakistan Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में शुक्रवार, 17 अक्टूबर की शाम हवाई हमला किया, जिसमे तीन घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों समेत आठ लोग मारे गए. अफगानिस्तान क्रिकेट बॉर्ड (ACB) ने तीनों क्रिकेटरों के मौत की पुष्टि की. साथ ही हमले में लगभग 16 लोग घायल भी हुए हैं. पाकिस्तान के इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ पाकिस्तान में होने वाली आगामी त्रिकोणीय T20 सीरीज से हटने का फैसला किया है.

ACB ने क्रिकेटरों की मौत पर जताया दुख

अफगानिस्तान क्रिकेट बॉर्ड ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तानी हमले से पक्तिका प्रांत के उरगुन ज़िले के बहादुर क्रिकेटरों की मौत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया, जिन्हें पाकिस्तान द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया.

ACB ने आगे कहा कि इस दर्दनाक घटना में उरगुन ज़िले के तीन क्रिकेटरों कबीर (Kabeer), सिबगतुल्लाह (Sibghatullah ) और हारून (Haroon) सहित कुल 8 अफगान नागरिक शहीद हो गए और 7 अन्य लोग घायल हुए हैं. ये खिलाड़ी पहले पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मैच के बाद जब वे उरगुन में एक सभा में पहुंचे थे, तभी उन पर हमला किया गया.

पाकिस्तान में होने वाली T20 सीरीज में नहीं खेलने का किया फैसला

ACB ने कहा कि इस दुखद घटना के जवाब में और शहीद हुए खिलाड़ियों के प्रति सम्मान में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वह नवंबर के अंत में पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भाग नहीं लेगा.

पाक और अफगान के बीच कब से शुरू हुआ तनाव

बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही 9 अक्टूबर से तनाव शुरू हुआ है. 11 अक्टूबर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया, जिसके बाद दोनों देशों की सीमा पर भीषण झड़पें शुरू हुईं. रिपोर्टों के अनुसार, अफगान सुरक्षा बलों ने कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया था, जिसके बाद ये झड़पें हुईं.

संघर्ष में अब तक इतने लोग मारे गए

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में दोनों तरफ के दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं. इसी बीच 15 दोोनं देश 15 अक्टूबर की शाम 48 घंटे के लिए सीजफायर पर राजी हुए थे. लेकिन पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले किए. पाकिस्तान ने ये हमले ड्युरंड लाइन के पास के उरगुन और बर्मल जिलों के रिहायशी इलाकों पर किए. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इन हमलों की निंदा करते हुए इसे युद्धविराम का उल्लंघन बताया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,900SubscribersSubscribe