HomeविदेशGaza: इजराइली सेना ने 2025 में वेस्ट बैंक में 40 बच्चों की...

Gaza: इजराइली सेना ने 2025 में वेस्ट बैंक में 40 बच्चों की हत्या की.. संयुक्त राष्ट्र ने जारी किया आंकड़ा

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने बताया कि 14 से 20 अक्टूबर के बीच इज़राइली बलों ने वेस्ट बैंक में तीन फ़िलिस्तीनियों की हत्या की, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था.

Gaza News: इजराइल पिछले दो सालों से लगातार गाजा पर जुल्म कर रहा है. बीते दिनों हमास और इजराइल के बीच हुए सीजफायर समझौते के बावजूद इजराइल हमले कर रहा है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की साप्ताहिक मानवीय स्थिति रिपोर्ट जारी हुई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में वेस्ट बैंक में इजराइली सेनाओं ने अबतक 40 बच्चों की हत्या की है.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में क्या है?

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने बताया कि 14 से 20 अक्टूबर के बीच इज़राइली बलों ने वेस्ट बैंक में तीन फ़िलिस्तीनियों की हत्या की, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. इसी दौरान 10 बच्चों और 11 महिलाओं सहित 81 फिलिस्तीनी और दो इजराइली सैनिक घायल हुए.

रिपोर्ट के अनुसार, घायल फिलिस्तीनियों में से 59 इजराइली बलों द्वारा और 22 इज़राइली बसने वालों के हमले से घायल हुए थे.

वहीं 16 अक्टूबर को, इजराइली बलों ने हेब्रोन शहर के दक्षिण में अर रिहाया गांव में एक नौ वर्षीय फिलिस्तीनी बच्चे की हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब इजराइली बलों ने फिलिस्तीनियों पर गोलियां और आंसू गैस के गोले दागे और फिलिस्तीनियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके थे.

इजराइल ने वेस्ट बैंक में 40 बच्चों की हत्या की

इस मौत के साथ ही साल 2025 की शुरुआत से अब तक वेस्ट बैंक (जिसमें पूर्वी यरुशलम भी शामिल है) में इजराइली सेनाओं द्वारा मारे गए फिलिस्तीनी बच्चों की संख्या 40 हो गई है. इसका मतलब है कि इस अवधि में मारे गए कुल 198 फिलिस्तीनियों में से हर पांचवें व्यक्ति की मौत एक बच्चे की हुई है. यानी 40 बच्चे इन हत्याओं के शिकार बने हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,000SubscribersSubscribe