Indian-origin woman raped in UK: यूनाइटेड किंगडम (UK) के वॉल्सॉल में 20 साल की एक भारतीय मूल की महिला के साथ रेप हुआ. इस घटना का पता तब चला जब शनिवार, 25 अक्टूबर को पुलिस को सड़क पर एक परेशान महिला के बारे में सूचना मिली. इस शर्मसार घटना के बाद नस्लवादी सवाल खड़े हो गए हैं.
पुलिस ने आरोपी की CCTV फुटेज जारी की
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अनुसार, वॉलसॉल के पार्क हॉल इलाके में 20 साल की एक भारतीय मूल की महिला के साथ रेप हुआ. वहीं पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की सीसीटीवी फुटेज जारी की है और लोगों से उसकी पहचान करने में मदद की अपील की है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें 25 अक्टूबर की शाम करीब 7:15 बजे सड़क पर एक परेशान महिला मिलने की सूचना मिली थी. बाद में जांच में पता चला कि उस महिला के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने पास के एक घर में रेप और हमला किया था. पुलिस ने ये भी बताया कि संदिग्ध व्यक्ति एक गोरा आदमी है, जिसकी उम्र करीब 30 साल है. उसके बाल छोटे हैं और वारदात के समय उसने गहरे रंग के कपड़े पहने हुए थे.
सिख फेडरेशन (यूके) ने क्या कहा?
इस घटना पर सिख फेडरेशन (यूके) के लीड एग्जीक्यूटिव दबिंदरजीत सिंह OBE ने कहा कि वॉल्सॉल में नस्लीय रूप से प्रेरित रेप की शिकार युवती पंजाबी मूल की है. यह घटना 9 सितंबर को ओल्डबरी में एक युवा सिख महिला के साथ हुए नस्लीय रूप से प्रेरित रेप के बाद हुई है.
इंग्लैंड की सांसद ज़ारा सुल्ताना ने बताया नस्लभेदी हमला
वहीं इंग्लैंड की सांसद ज़ारा सुल्ताना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शनिवार को वॉलसॉल में पंजाबी मूल की एक महिला के साथ नस्लभेदी हमले में बलात्कार हुआ. पिछले महीने, ओल्डबरी में भी एक सिख महिला के साथ नस्लभेदी हमले में रेप की घटना हुई थी.
On Saturday, a woman of Punjabi heritage was raped in a racist attack in Walsall.
Last month, a Sikh woman was raped in a racist attack in Oldbury.
These horrifying attacks show how racism and misogyny feed each other — fuelled by the rise of fascism and hate.
As a woman of… https://t.co/CsqDiE8ROj
— Zarah Sultana MP (@zarahsultana) October 26, 2025
ज़ारा सुल्ताना ने आगे कहा कि ये भयावह घटनाएं दिखाती हैं कि नस्लभेद और महिलाओं के प्रति नफ़रत (मिसोज़िनी) कैसे एक- दूसरे को बढ़ावा देती हैं, और यह सब फासिज़्म (तानाशाही विचारधारा) और नफ़रत के बढ़ते प्रभाव से और भड़क रहा है. एक रंगभेद झेलने वाली महिला के रूप में, मैं जानती हूं कि यह खतरा कितना वास्तविक और डरावना है.
सांसद ज़ारा सुल्ताना ने कहा कि हमें एकजुट होकर खड़ा होना होगा. और समानता, न्याय और एकजुटता पर आधारित एक समाजवादी समाज के लिए लड़ना होगा.
