IndiGo flight receives bomb threat: जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को आज यानी कि शनिवार, 1 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट में “ह्यूमन बम” मौजूद है. इस धमकी के बाद फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया, जहां वह सुरक्षित लैंड कर गया.
धमकी में क्या कहा गया?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि “इंडिगो फ्लाइट को हैदराबाद में लैंड करने से रोका जाए.
पुलिस ने बताया कि ईमेल में आगे लिखा था, “विमान में सवार LTTE-ISI के लोग 1984 के मद्रास एयरपोर्ट हमले जैसी बड़ी धमाका योजना बना रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया और फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां वह सुरक्षित लैंड कर गया. उन्होंने आगे कहा, “सभी तरह की सुरक्षा जांच की गईं और कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.” पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है.
इंडिगो ने क्या कहा?
वहीं इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 1 नवंबर को जेद्दा से हैदराबाद आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 68 को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी, जिसके बाद विमान को मुंबई की ओर डायवर्ट दिया गया.
इंडिगो के अनुसार, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, एयरलाइन ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच में उनका पूरा सहयोग किया.

