Telangana: तेलंगाना सरकार ने सऊदी अरब के मदीना (Madinah Bus Accident) के पास बस हादसे में जान गंवाने वाले हैदराबाद के उमरा यात्रियों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (एक्स-ग्रेशिया) देने की घोषणा की है. तेलंगाना सरकार ने हादसे के बाद सचिवालय में कैबिनेट बैठक कर मुआवजा देने का ऐलान किया. साथ ही तेलंगाना सराकर की एक टीम सऊदी अरब जाएगी.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अजहरुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम जाएगी सऊदी
तेलंगाना के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में सऊदी अरब जाएगी. इस टीम में AIMIM के विधायक, मुस्लिम समुदाय के एक वरिष्ठ अधिकारी और हर पीड़ित परिवार के दो लोग शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, हादसे में मारे गए उमराह यात्रियों को सऊदी अरब में ही दफनाया (अंतिम संस्कार) जाएगा.
बता दें कि पवित्र शहर मदीना के पास बस के डीजल टैंकर से टकराने के बाद हैदराबाद से उमराह करने गए कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्टों के मुताबिक, मृतकों में 17 पुरुष, 18 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर असीफ नगर, झिर्रा, मेहदीपट्टनम और टोलीचौकी के निवासी थे.
इस हादसे के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और डीजीपी शिवधर रेड्डी को पीड़ितों की जानकारी तुरंत इकट्ठा करने और यह पुष्टि करने का निर्देश दिया कि उनमें से कितने तेलंगाना से थे.
वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

