Kashmiri vendors mistreated in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में छोटे- छोटे कश्मीरी कपड़े विक्रेताओं को परेशान करने का वीडियो सामने आया है. जहां कश्मीरियों को स्थानीय लोग पूछते हैं कि आपको यहां आने की परमिशन किसने दी. साथ ही उनसे पहचान के लिए प्रूफ मांगा जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा से विधायक फैयाज मीर ने इस मामले पर हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से दखल देने और कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.
फैयाज मीर ने हिमाचल के राज्यपाल से की बात
कुपवाड़ा विधायक फैयाज मीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि कश्मीरी वेंडर्स से जुड़ी घटना के बारे में हिमाचल प्रदेश के माननीय गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला जी से बात की. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि वे DGP और संबंधित DC से बात करेंगे और जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कश्मीरियों को देश में हर जगह सुरक्षा, सम्मान और बराबरी का हक है.
‘हर कश्मीरी को आतंकवाद के चश्मे से क्यों देखा जाना चाहिए?’
इससे पहले फैयाज मीर ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा यह एक परेशान करने वाला नया नियम बनता जा रहा है कि जम्मू- कश्मीर के बाहर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले कश्मीरियों को परेशान किया जाता है और उनकी प्रोफाइलिंग की जाती है. हिमाचल का यह नया वीडियो एक और दर्दनाक याद दिलाता है. हर कश्मीरी को आतंकवाद के चश्मे से क्यों देखा जाना चाहिए?
It’s becoming a disturbing new norm that Kashmiris earning their livelihood outside J&K are harassed & profiled. This latest video from Himachal is yet another painful reminder. Why must every Kashmiri be viewed through the prism of terrorism? Request the Hon’ble Governor… pic.twitter.com/L2HGF5Prqd
— Mir Mohammad Fayaz (@MirMohdFayaz) November 20, 2025
कुपवाड़ा विधायक फैयाज मीर ने हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपील की कि वे ऐसी घटनाओं पर दखल दें और हिमाचल प्रदेश में जम्मू- कश्मीर के लोगों की इज्जत और सुरक्षा पक्की करें.
बता दें कि कई राज्यों से कश्मीरी विक्रेताओं को परेशान करने की खबरें आती रहती है. और खासकर देश के किसी इलाके में कोई घटना होती है तब कश्मीरियों को परेशान करने की घटनाएं बढ़ जाती है.

