Homeविदेशदुबई में एयर शो के दौरान भारतीय फाइटर जेट तेजस हुआ क्रैश......

दुबई में एयर शो के दौरान भारतीय फाइटर जेट तेजस हुआ क्रैश… पायलट की मौत

Indian Air Force ने घटना के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF का तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया.

Dubai: दुबई एयरशो 2025 में फ्लाइंग डिस्प्ले में हिस्सा ले रहा इंडियन एयर फोर्स (IAF) का तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट आज यानी कि शुक्रवार 21 नवंबर को दोपहर में क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई.

दुबई मीडिया ऑफिस (DMO) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एयरक्राफ्ट अपने प्रदर्शन के दौरान नीचे गिर गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दुबई मीडिया ऑफिस ने आगे कहा कि कुछ ही देर पहले हुई एक दुखद घटना में इंडियन एयर फोर्स के एक पायलट की जान चली गई. यह घटना तब हुई, जब दुबई एयरशो के साथ एयर शो में हिस्सा लेने के दौरान उनका मल्टीरोल तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया.

DMO ने दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट की तस्वीर भी शेयर की, जहां सुरक्षाकर्मी एयरक्राफ्ट में लगे आग को बुढाने का प्रयास कर रहे हैं.

IAF ने जारी किया बयान

वहीं IAF (Indian Air Force) ने घटना के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF का तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में पायलट को जानलेवा चोटें आईं. IAF को जान के नुकसान पर गहरा दुख है और वह इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. IAF ने आगे कहा कि एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई जा रही है.

सोशल मीडिया में कुछ विमानों में खराबी की बात आई थी

बता दें कि इससे पहले गुरुवार, 20 नवंबर को, भारत सरकार ने सोशल मीडिया के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि दुबई एयरशो 2025 में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस Mk1 में डिस्प्ले के दौरान तेल लीक हुआ था. अधिकारियों ने वायरल पोस्ट को “झूठा” और “प्रोपेगैंडा से प्रेरित” बताया.

बता दें कि पिछले साल मार्च में राजस्थान में एक तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया था. उसके एक साल से अधिक समय के बाद आज फिर एक तेजस फाइटर जेट दुर्घटना का शिकार हो गया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe