Homeविदेशइजराइल ने लेबनान की राजधानी पर किया घातक हवाई हमला.. हिजबुल्लाह के...

इजराइल ने लेबनान की राजधानी पर किया घातक हवाई हमला.. हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर की मौत

इजराइल ने साउथ बेरूत में आंदोलन के शक्ति केंद्र दहियाह में एक अपार्टमेंट पर हमला किया, जिसमें कम से कम पांच अन्य लोग भी मारे गए.

Israel kills senior Hezbollah commander: इजराइल बीते कुछ समय में गाजा के साथ- साथ ईरान, लेबनान, यमन सहित कई देशों में हमले कर चुका है. इसी बीच इजराइल ने लेबनान की राजधानी और देश के सबसे बड़ें शहर बेरूत पर हवाई हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के सबसे सीनियर मिलिट्री लीडर हेथम अली तबातबाई (Haytham Ali Tabatabai) की मौत हो गई. हिजबुल्लाह ने हेथम अली के मारे जाने की पुष्टि की.

इजराइल ने साउथ बेरूत में आंदोलन के शक्ति केंद्र दहियाह में एक अपार्टमेंट पर हमला किया, जिसमें कम से कम पांच अन्य लोग भी मारे गए.

हिजबुल्लाह ने क्या कहा?

हिजबुल्लाह ग्रुप के मुताबिक, महान कमांडर तबातबाई ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हारेट ह्रेइक इलाके में एक धोखेबाज इजराइली हमले में अपनी जान गंवा दी.

हालांकि बयान में यह साफ़ नहीं किया गया कि वह किस पद पर थे, लेकिन तबातबाई को हिज़्बुल्लाह की सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर जाना जाता था.

IDF ने जारी किया बयान

इजराइली अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने हवाई हमले में उन्हें (हेथम अली तबातबाई) खत्म कर दिया है. वहीं इसके पहले, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा था कि तबताबाई उनका लक्षित निशाना था.

इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि बेरूत इलाके में हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम अली तबातबाई को मार गिराया गया. IDF ने आगे कहा कि तबताबाई 1980 के दशक से संगठन के वरिष्ठ ऑपरेटर रहे. उन्होंने रदवान फोर्स का नेतृत्व किया, सीरिया में हिजबुल्लाह के ऑपरेशन चलाए और संगठन की लड़ाकू और ऑपरेशनल क्षमता मजबूत की.

हिजबुल्लाह ने दी चेतावनी

वहीं इजराइली हमले के बाद हिजबुल्लाह के एक सीनियर नेता महमूद कमाती ने चेतावनी दी कि इजराइल ने एक बड़ी “रेड लाइन” तोड़ी है. उन्होंने कहा कि लीडरशिप यह देख रही है कि ऑर्गनाइजेशन कैसे जवाब दे सकता है. साथ ही कहा कि आज साउथ इलाकों में हुए हमले से पूरे लेबनान में हमले बढ़ने का रास्ता खुल गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe