Fake IAS officer Kalpana Bhagwat arrested for links Pakistan: महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) से नकली आईएएस अधिकारी बनकर रह रही एक महिला को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि महिला का संबंध अफगानिस्तान और पाकिस्तान से है. दिल्ली में बीते दिनों हुए बम धमाके के मामले में भी महिला के संदिग्ध होने का शक है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की पहचान कल्पना त्रिंबकराव भागवत के रूप में हुई है. 45 वर्षीय कल्पना पडेगांव के चिनार गार्डन की रहने वाली है. वो पिछले लगभग छह महीनों से जालना रोड स्थित होटल एंबेसडर में रह रही थी.
धमाके के समय वह दिल्ली में मौजूद थी कल्पना
पुलिस ने दावा किया कि कल्पना भागवत दिल्ली में हुए बम धमाके के दौरान दिल्ली में थी. पुलिस ने कहा कि वह पिछले छह महीनों से होटल में रह रही थी, लेकिन धमाकों के समय वह दिल्ली में मौजूद थी.
होटल में तलाशी के दौरान, पुलिस को महिला के पास से 2017 का एक नकली IAS अपॉइंटमेंट लेटर मिला. साथ ही उसके आधार कार्ड में भी गड़बड़ियां पाई गईं.
पाकिस्तान से भेजी गई मोटी रकम
शुरूआती जांच के मुताबिक, कल्पना को उसके बॉयफ्रेंड अशरफ खलील और उसके भाई ने बड़ी रकम ट्रांसफर की है. कल्पना का प्रेमी अशरफ अफगानिस्तान का नागरिक है, जबकि अशरफ का भाई आवेद खलील पाकिस्तान में हैं. पुलिस को कल्पना भागवत के कमरे में 19 करोड़ रुपये और 6 लाख रुपये के दो चेक मिले हैं.
पाकिस्तानी अधिकारियों के नंबर बरामद
वहीं पुलिस ने अदालत को बताया कि महिला के पास 10 इंटरनेशनल फोन नंबर थे, जिनमें से कुछ अफगानिस्तान और पेशावर के थे. अदालत को बताया गया कि उसके पास से पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के फोन नंबर, पेशावर आर्मी कैंटोनमेंट बोर्ड का नंबर और अफगानिस्तान दूतावास कार्यालय से जुड़ा नंबर भी मिला है. इसके अलावा, उसके मोबाइल में एक नंबर ‘होम मिनिस्टर OSD’ के नाम से भी सेव पाया गया.

