IndiGo flight received bomb threat: हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. कुवैत से हैदराबाद आ रही एक इंडिगो फ्लाइट को आज यानी कि मंगलवार, 2 दिसंबर को बम की धमकी मिली, जिसके बाद प्लेन को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया.
बता दें कि हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारियों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. ईमेल में कहा गया कि कुवैत से हैदराबाद आ ही इंडिगो फ्लाइट में बम है. इस धमकी के तुरंत बाद अधिकारियों के एक्शन लेते हुए फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया.
मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
228 पैसेंजर और छह क्रू मेंबर के साथ आ रही फ्लाइट ने सुबह करीब 6.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. साथ ही एयरपोर्ट ने अपनी इमरजेंसी रिस्पॉन्स एक्टिवेट करते हुए एयरक्राफ्ट की लैंडिंग से पहले बम निरोधक स्क्वॉड और फायर स्टाफ समेत सिक्योरिटी टीम तैनात कर दीं.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सुबह-सुबह खतरे की जानकारी मिली और उन्होंने डायवर्जन के लिए एयरलाइन और सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेट किया. हालांकि इस घटना पर इंडिगो की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
इससे पहले भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को बीते महीने 1 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हड़कंप मच गया था. धमकी में दावा किया था कि जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट में “ह्यूमन बम” मौजूद है. इस धमकी के बाद उस फ्लाइट को भी मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया, जहां वह सुरक्षित लैंड कर गया था.
फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि “इंडिगो फ्लाइट को हैदराबाद में लैंड करने से रोका जाए.

