Homeदेशभारतीय सेना के पूर्व सूबेदार ए.के. सिंह और रश्मनी पाल पाकिस्तान भेज...

भारतीय सेना के पूर्व सूबेदार ए.के. सिंह और रश्मनी पाल पाकिस्तान भेज रहे थे संवेदनशील जानकारी, हुए गिरफ्तार

भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर सेवा दे चुके ए.के. सिंह को गोवा से गिरफ्तार किया गया है, वो गोवा में रह रहे थे. वहीं उनकी साथी बताई जा रही रश्मनी पाल को दमन से गिरफ्तार किया गया है.

Spying for Pakistan: गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) एक महिला समेत दो लोगों को पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए एक युवक की पहचान ए.के. सिंह (A K Singh) के रूप में हुई है जो भारतीय सेना में सूबेदार रह चुके हैं. वहीं महिला की पहचान रश्मनी पाल (Rashmani Pal) के रूप में हुई. इससे पहले ATS ने गुजरात के पंचमहल से गुरप्रीत सिंह को पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क से जुड़े हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पाकिस्तान भेज रहे थे संवेदनशील जानकारी

भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर सेवा दे चुके ए.के. सिंह को गोवा से गिरफ्तार किया गया है, वो गोवा में रह रहे थे. वहीं उनकी साथी बताई जा रही रश्मनी पाल को दमन से गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में थे और देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे. ये देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थे.

ATS के एक अधिकारी ने कहा कि ये लोग कथित तौर पर विदेशी हैंडलर्स को क्लासिफाइड जानकारी दे रहे थे, जिससे नेशनल सिक्योरिटी को खतरा हो सकता था.

पुलिस कर रही है पूछताछ

रिपोर्टों के मुताबिक, गुजरात एटीएस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. ATS ए.के. सिंह और रश्मनी से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे जासूसी नेटवर्क के बारे में पता चल सके.

पिछले दिनों गुरप्रीत सिंह की हुई थी गिरफ्तारी

पिछले दिनों गुजरात के पंचमहल जिले से गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी बिल्ला की गिरफ्तारी के बाद ये ATS ने ये कार्रवाई की. गुरप्रीत सिंह को पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क से जुड़े हथियारों की तस्करी के आरोप में पंचमहल जिले के हलोल में गिरफ्तार किया गया था. पंजाब पुलिस को इसकी तलाश थी. ये भारत में ग्रेनेड हमलों की साजिश रचने वाले नेटवर्क की मदद करने में शामिल था. आगे की जांच के लिए उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe