Who Is Sharif Osman Hadi: बांग्लादेश में पिछले साल हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी का सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे पिछले छह दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. इंकलाब मंच के प्रवक्ता और आम चुनाव के संभावित उम्मीदवार हादी को पिछले हफ्ते ढाका में चुनाव अभियान शुरू करते समय नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी. उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे देश में हालात तनावपूर्ण हो गए है.
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को शरीफ उस्मान हादी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद हादी गंभीर चोटों के कारण नहीं बच सके.
हादी की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग
32 वर्षीय युवा नेता की मौत की खबर सामने आते ही ढाका और बांग्लादेश के अन्य हिस्सों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और उनके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
हमलावरों ने सिर पर मारी थी गोली
उस्मान हादी छात्र आंदोलन के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक बनकर उभरे थे और उन्हें अगले साल फरवरी में होने वाले बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों में ढाका-8 सीट से संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था. बीते 12 दिसंबर को राजधानी ढाका में ऑटो-रिक्शा से यात्रा करते समय उनके सिर में गोली मार दी गई.
रिपोर्टों के मुताबिक, हादी पर हमला मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने किया था. उन्होंने हादी के सिर पर गोली मारी और मौके से फरार हो गए. हादी को तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली से उनके ब्रेन स्टेम को गंभीर नुकसान हुआ है.
गंभीर चोट के कारण हादी को 15 दिसंबर को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कौन थे उस्मान हादी?
उस्मान हादी का जन्म 1994 में झालोकाठी जिले के नलचिटी उपजिला में हुआ था. उस्मान हादी पिछले साल जुलाई में हुए छात्र आंदोलन के प्रमुथ नेताओं में से एक थे और और भारत की खुलकर आलोचना करने के लिए जाने जाते थे. यह वही छात्र आंदोलन था, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के 15 साल के लंबे शासन को उखाड़ फेंका था.शरीफ उस्मान हादी छात्र संगठन इंकलाब मंच के वरिष्ठ नेता थे. ये संगठन अवामी लीग को सत्ता से हटाने की कोशिशों में सबसे आगे था.
उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश पुलिस ने इस हत्या के मामले की जांच तेज कर दी है. अधिकारियों ने दो मुख्य संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं और उनकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी के लिए 50 लाख टका (लगभग 42,000 अमेरिकी डॉलर) का इनाम घोषित किया है.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भी उस्मान हादी की मौत पर शोक व्यक्त किया और देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

