HomeविदेशPakistan: पूर्व PM इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17...

Pakistan: पूर्व PM इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल.. जानें किस मामले में मिली सजा

पाकिस्तान की विशेष अदालत ने इमरान खान और बुशरा बीबी पर 1.64 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Pakistan, Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को तोशाखाना केस-2 मामले (Toshakhana-2 corruption case) में 17-17 साल कैद की सजा सुनाई गई. ये फैसला फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) की विशेष अदालत ने आज यानी कि शनिवार, 20 दिसंबर को सुनाया.

धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

बता दें कि यह मामला उन सरकारी तोहफों में कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा को साल 2021 में सऊदी सरकार से मिले थे.

विशेष अदालत के जज शाहरुख अर्जुमंद ने रावलपिंडी की हाई-सिक्योरिटी अदियाला जेल में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ फैसला सुनाया. इमरान खान और बुशरा बीबी को पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत 10 साल की कठोर कैद और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत 7 साल की सजा सुनाई गई. अदालत के फैसले के बाद इमरान खान और बुशरा बीबी के वकीलों ने कहा कि वे इस निर्णय को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे.

पाकिस्तान की विशेष अदालत ने इमरान खान और बुशरा बीबी पर 1.64 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

ये है पूरा मामला

ये मामला जुलाई 2024 में सामने आया था. इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर आरोप था कि दोनों ने सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से गिफ्ट में मिली सोने और हीरों से बनी एक घड़ी को तोशाखाना (सरकारी उपहार भंडार) में जमा कराए बिना ही बेच दिया था.

इमरान खान पहले से जेल में बंद हैं

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान को अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये उनकी सरकार गिरने के बाद से कई कानूनी मामलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें पहली बार मई 2023 में भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद अगस्त 2023 में तोशाखाना मामले से जुड़े एक अन्य केस में फिर से हिरासत में लिया गया. इमरान खान फिलहाल जेल में बंद हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
18,200SubscribersSubscribe