CM Omar Abdullah On Attacks on Kashmiris: उत्तराखंड समेत कई बीजेपी शासित राज्यों में पिछले कुछ समय कश्मीरियों को परेशान करने की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में अपने परिवार के साथ शॉल बेच रहे 18 साल के कश्मीरी लड़के पर कुछ लोगों के ग्रुप ने बेरहमी से हमला किया, जिससे उसके हाथ फ्रैक्चर हो गया और सिर पर गंभीर चोटों आई. कश्मीरी विक्रेताओं पर लगातार हो रही ऐसी घटनाओं पर जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त के लायक नहीं है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने उत्तराखंड की घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में हाल के समय में हुए लगातार हमले और अब यह हमला बर्दाश्त नहीं किए जा सकते, इन्हें रोका जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि जब कश्मीर के लोग देश के दूसरे हिस्सों में अपनी जान के डर से जी रहे हैं, तो यह कहना खोखला लगता है कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
उमर अब्दुल्लाह का कड़ा रूख
उमर अब्दुल्लाह ने आगे कहा कि मेरी सरकार जहां भी जरूरत होगी, वहां हस्तक्षेप करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार का गृह मंत्रालय भी इसी तरह दूसरे राज्यों को भी इस बारे में जागरूक करेगा.
This recent series of attacks including in Himachal Pradesh and now this one are unacceptable and must stop. It can’t be claimed that J&K is an inalienable part of India while people from Kashmir, in other parts of the country, live in fear for their lives. My Government will… https://t.co/qBoiBGvlCE
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 29, 2026
उमर अब्दुल्लाह ने पुष्कर सिंह धामी से की बात
वहीं इसके साथ ही सीएम उमर अब्दुल्लाह के ऑफिस ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में एक युवा कश्मीरी शॉल बेचने वाले पर हुए हमले की घटना के बारे में बात की और उनसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया.
आगे कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में FIR दर्ज करने सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी और जम्मू- कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि उत्तराखंड में बीते बुधवार को 18 साल के कश्मीरी शॉल विक्रेता को पहले उससे उसकी पहचान के बारे में पूछा गया. जब लोगों को यह पता चला कि वो मुस्लिम है और कश्मीरी है, तो उसे और बेरहमी से पीटा गया. कश्मीरी लड़के को बार- बार मुक्कों से मारा गया. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को घसीटा गया, थप्पड़ मारे गए और लोहे के रॉड से हमला किया गया. इस हमले से उसका बायां हाथ टूट गया और सिर पर गंभीर चोटें आई.

