Homeदेशबैंगलोर में हुई बस दुघर्टना से 25 लोग घायल

बैंगलोर में हुई बस दुघर्टना से 25 लोग घायल

ई दिल्ली: बेंगलुरू में एक सड़क दुर्घटना में कुल 25 लोग घायल हुए हैं. बस चालक ने अपना बैलेंस खो दिया और बस एक मेट्रो पीलर से टकरा गई.

ये घटना बैगलोर- मैसुरू हाईवे की है. पुलिस ने बताया है कि इस बस में कुल मिलाकर 45 लोग बैठे थे, जिसमें से 25 लोग घायल हुए है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस मेदिकेरी से बेंगलुरू आ रही थी.

इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि अगर बस उस मेट्रो के खंभे से ना टकराती तो हो सकता है कि घटना बहुत बड़ी हो सकती थी. फिलहाल तो पुलिस केस की जांच कर रही है और इस घटना को लेकर दूसरी बातों का भी पता लगा रही है.

—आईएनएस

spot_img
1,715FansLike
6,391FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe