अमेठी: खंड विकास अधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

अमेठी (भेटुआ): खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत कोरारी लक्षणशाह में संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया गया. उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा.

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि गौशाला में चारा, पानी आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण पाई गई हैं. सभी गायों को समय से उचित चारा व पानी दिया जा रहा है.

उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि जानवरों के लिए सभी व्यवस्था जल्द ही पूर्ण कर लें. जिससे गोवंश को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही अधिकारी के निर्देश पर गौशाला में आज ट्रेक्टर लगाकर साफ सफाई का कार्य किया गया.

गांव के ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि गौशाला में जानवरों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है लेकिन जानवरों को कोई समस्या न हो इसके लिए आज भूसे की मात्रा को और अधिक बढ़ाया गया.

इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी ने विकास खण्ड में संचालित होने वाली सभी गौशाला के संबधित अधिकारी को गौशाला के व्यवस्था दुरुस्त करने व समय समय अवलोकन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

spot_img
1,708FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe