Homeदेश2017 में महिला पर अबू आसिम आज़मी के विवादित बयान पर स्वाति...

2017 में महिला पर अबू आसिम आज़मी के विवादित बयान पर स्वाति मालीवाल कोर्ट में देंगी ब्यान

नई दिल्ली: वर्ष 2017 में महिलाओं के खिलाफ विवादित बयानबाजी करने के मामले में महाराष्ट्र के एमएलए अबू आसिम आज़मी के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आज मुंबई के बोरीवली कोर्ट में ब्यान देंगी.

दरअसल समाजवादी पार्टी से महाराष्ट्र में विधायक अबू आसिम आज़मी के विवादित 2017 में एक घटना पर विवादित ब्यान था, जिसपर जमकर लोगों ने उन्हें घेरा था, वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी उनके लिए अपना गुस्सा जाहिर किया.

उन्होंने लिखा था कि अबू आसिम आज़मी ने कहा कि रेप को रोकने के लिए लड़कियों को सऊदी की तरह अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए. मैं कहना चाहूंगी कि भारत को सऊदी बनाने की जगह अबु को ही सऊदी चले जाना चाहिए.

अबु आजमी ने वर्ष 2017 में लड़कियों के बाहर घूमने को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, आज मॉडर्न जमाने में जितनी औरत निरवस्त्र नजर आती हैं उतना उसे फैशनेबल कहा जाता है.

—आईएएनएस

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe