अमेठी: नशा मुक्त अमेठी के संकल्प के साथ गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने आज एक अनूठी पहल की. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विकास अमेठी के बहोरापुर ग्राम में गायत्री परिवार के सदस्यों ने डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया.
इस अभियान में बहोरापुर के लगभग 25 लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया
मंगलवार की सुबह गायत्री परिवार अमेठी के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक, पूर्व स्टेशन अधीक्षक त्रिवेणी प्रसाद सिंह, मगन लाल कौशल, चिरौंजी लाल, आचार्य इंद्रदेव, संजय अग्रहरि, घनश्याम वर्मा, अभिषेक गुप्ता, सुधीर द्विवेदी सहित बहोरापुर गांव से गणेश सिंह, रिया सिंह, ध्रुवराज सिंह, गोल्डी सिंह, शिवानी, सोहित सिंह, समर्थ सिंह आदि ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया व बहोरापुर को नशामुक्त बनाने की प्रेरणा दी.
सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां लेकर चल रहे थे जिन पर लिखा था ‘नशा छोड़ो – परिवार जोड़ो’, ‘नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई’ ‘गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू’ ‘पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर’ ‘बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है’.
गायत्री मंत्रोच्चार और नशा मुक्त अमेठी के नारों के बीच व्यसन छोड़ने का संकल्प लेने वालों में धर्मराज सिंह, देशराज सिंह, गणेश बख्श सिंह, अमरनाथ सिंह, अजीत प्रताप सिंह, राम बरन विश्वकर्मा, धर्मपाल सिंह, अमर बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, शीतला प्रसाद कश्यप, अनिल कुमार सिंह, राम अचल यादव, गुरु प्रसाद प्रजापति, सोनू सिंह, केशराज सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, बब्लू शर्मा, मनोज सिंह, दिग्विजय सिंह, कबूतरा, राम लल्लन सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे.
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन गायत्री परिवार का एक प्रमुख अभियान है. गायत्री परिवार के हर कार्यक्रम में एक बुराई छोड़ने की प्रेरणा दी जाती है और अब एक कदम आगे बढ़कर आज तम्बाकू निषेध दिवस पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता घर-घर जाकर न सिर्फ नशा छोड़ने की अपील कर रहे हैं बल्कि भिक्षा के रूप में झोली फैलाकर उनसे उनका व्यसन दान में मांग रहे.
बहोरापुर से इसकी शुरुआत हुई है और उत्साहजनक परिणाम मिले हैं. जिन्होंने आज व्यसन छोड़ा उनके घर-परिवार के लोगों के चेहरों पर खुशी देखने लायक रही. अमेठी को नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर अभियान चलाने की आवश्यकता है.
युवा प्रभारी डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने बताया कि आज युवाओं में नशा एक फैशन सा बनता जा रहा है, जिसके कारण युवा पीढ़ी पतन की ओर जा रही है ये बहुत चिंताजनक स्थिति है. अब सिर्फ एक दिन के अभियान से काम नहीं चलेगा, नशा मुक्ति अभियान को जन-जन का अभियान बनाना होगा, योजनाबद्ध तरीके से हर गांव हर घर पहुंचने की योजना गायत्री परिवार के द्वारा बनाई जा रही है.
गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के परिव्राजक आचार्य इंद्रदेव जी ने गायत्री यज्ञ सम्पन्न कराकर लोगों को श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर गायत्री मंत्र लेखन की पुस्तिका भी वितरित की गई.
डॉ० अभिनव प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने नशा मुक्त अभियान के लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.