आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का सीडीओ ने किया शुभारंभ

अमेठी/उत्तर प्रदेश: मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा आईटीआई गौरीगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत फीता काटकर शुभारंभ किया गया.

कार्यक्रम के दौरान डीआरएम बीओबी ए आर एम ग्रामीण बैंक एलडीएम अमेठी प्रधानाचार्य आईटीआई निदेशक आरसेटी जीएम डीआईसी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में कुल ₹120000000 का ऋण वितरण युवाओं अथवा अन्य लाभार्थियों को रोजगार विस्तार एवं रोजगार सृजन हेतु भिन्न-भिन्न प्रकार की बैंकों से किया गया.

इसी कड़ी में डॉ. अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में 8 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया जिसमें श्रीमती सुनीता को रुपए 150000 श्री अवधेश नारायण को रु 50,000, श्री विनोद कुमार को रुपए 50,000, श्री राजकुमार शर्मा को रुपए 20000. श्री अब्दुल मजीद को रुपए 20000, श्री राजकुमार को रु 20,000, मीरा हर्बल इंडिया को रुपए 190000 एवं श्री संतोष कुमार को रुपए 900000 का ऋण वितरण क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत चेक अथवा स्वीकृत पत्र के माध्यम से वितरित किया गया.

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा इन सभी लाभार्थियों से उनके द्वारा किए जा रहे रोजगार अथवा उनके रोजगार में वृद्धि पर पुष्टि के साथ-साथ चर्चा भी की गई. वह उन्हें शुभकामनाओं सहित उनके रोजगार में हो रही अच्छी उपलब्धि की बधाई दी गई.

इसी कड़ी में डॉ. अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा बैंकों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीसी अथवा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें श्री पुनीत तिवारी, मोहम्मद वसीम, रोहित रावत, प्रमिला कश्यप, किरण विनय एवं हिमांशु सम्मिलित हैं.

उपरोक्त के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उद्बोधन के माध्यम से सभी को कार्यक्रम के बारे में बताया गया.

वहीं एलडीएम एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार सृजन कराने हेतु उन्हें बैंक से कम से कम समय में नियमानुसार ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें जिससे लाभार्थियों का अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सके.

spot_img
1,706FansLike
266FollowersFollow
118FollowersFollow
15,000SubscribersSubscribe