Homeदेशअमेठी: जिला विकास अधिकारी ने किया विकास खंड व गांव का निरीक्षण

अमेठी: जिला विकास अधिकारी ने किया विकास खंड व गांव का निरीक्षण

अमेठी (भेटुआ): सोमवार को जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने गांव में योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों के साथ ही अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया. अधिकारी ने गांव के निरीक्षण के साथ ही विकास खंड कार्यालय के रख रखाव व साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया.

विकास खंड भेटुआ के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरा में वित्तीय अनियमितता के साथ ही विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जा रही थी, जिसके बाद जनपद से आये जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह के शिकायत के आधार पर वीएक्स कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने गांव में बन रहे अमृत सरोवर तालाब का भी निरीक्षण कर जल्द से जल्द तालाब को पूरा करने का निर्देश दिया.

पौधरोपण करने का दिया निर्देश:

जिला विकास अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के साथ ही उन्होंने विकास खंड के अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव जया पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास खंड परिसर को विशेष रूप से पौधरोपण कर विकास खंड कार्यालय को सुंदरीकरण बनाया जाये. इसके साथ ही उन्होंने पेड़ पौधों के रख रखाव व देख रेख के लिए आदमी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.

कर्मचारियों के लिए होगी आवास की व्यवस्था जल्द:

निरीक्षण पर आए जिला विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खंड परिसर में जर्जर हो चुके भवनों को निष्क्रिय प्रक्रिया को जल्द से जल्द प्रारंभ कराकर नवीन आवास बनाया जाएगा. आवास बनने से कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को दूर किराए पर कमरा लेकर रहने से निजात मिल जाएगी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe