Homeदेशऔरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने पर भड़के सांसद इम्तियाज जलील, कहा-...

औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने पर भड़के सांसद इम्तियाज जलील, कहा- जनता तुम्हें सबक सिखाएगी

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जाते जाते एक बड़ा कार्ड खेल कर गए हैं. उन्होंने अपना इस्तीफ़ा देने से पहले कल औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को मंजूरी दे दी. औरंगाबाद को अब ‘संभाजी नगर’ और उस्मानाबाद को ‘धाराशिव’ के नाम से जाना जाएगा. बुधवार को बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लगाई गई थी.

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र कैबिनेट मीटिंग में उद्धव ठाकरे की सरकार ने औरंगाबाद शहर का नाम ‘संभाजी नगर’ और उस्मानाबाद शहर का नाम ‘धाराशिव’ रखने की स्वीकृति दे दी थी. औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के अलावा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी बदल दिया गया है. कैबिनेट ने इस एयरपोर्ट का नाम डीबी पाटिल एयरपोर्ट रख दिया है.

वहीं दूसरी तरफ औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं को औरंगाबाद जिले का नाम बदलने के दौरान चुप्पी पर जमकर लताड़ लगाई. जलील ने कहा कि आओ कांग्रेस, एनसीपी के नेताओं पुराने शहर में, यह जनता तुम्हें सबक सिखाएगी.

मिल्लत टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि आओ वोट मांगने कॉरपोरेशन के चुनाव में. एमआईएम सांसद ने कांग्रेस और एनसीपी को कहा कि लोग इन दोनों पार्टियों के नेताओं को चप्पल का हार पहनाएं.

आजतक न्यूज़ के अनुसार, कैबिनेट मीटिंग में कांग्रेस ने कुछ जगहों और प्रोजेक्ट्स के नाम बदलने की मांग की थी. कांग्रेस ने इस मीटिंग में पुणे का नाम राजमाता जिजाबाई के नाम पर जिजाऊ नगर रखने की मांग की थी. इसके अलावा कांग्रेस ने सेवरी न्हावा देवा ट्रांस हार्बर लिंक का नाम बदलकर बैरिस्टर एआर अंतुले रखने की मांग भी की थी.

औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखने की मांग शिवसेना लंबे समय से करती आ रही थी. शिवसेना और उद्धव ठाकरे अक्सर औरंगाबाद को संभाजी नगर कहकर ही संबोधित किया करते थे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe