नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. लोकसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में वर्ष 2022 के लिए मानसून सत्र की जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार संसद के दोनों सदनों की बैठक 18 जुलाई से होने की संभावना है. सत्र 13 अगस्त को समाप्त होगा. मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है.
Parliament's Monsoon Session from July 18-August 12: Lok Sabha secretariat
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2022
न्यूज़ 24 रिपोर्ट के अनुसार, इस सत्र की 18 बैठकें होंगी और यह मौजूदा संसद भवन में संभवत: अंतिम बैठक होगी. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मानसून सत्र के पहले दिन होगा, उसके बाद मतगणना 21 जुलाई को होगी. नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को संसद के सेंट्रल हॉल में पद की शपथ दिलाई जाएगी. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा और 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे.
पिछले साल का मानसून सत्र कई मुद्दों पर हंगामे के बाद समाप्त हुआ. विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी कांड, किसानों के विरोध, कीमतों में वृद्धि, विशेष रूप से ऑटो फ्यूल पर चर्चा की अनुमति न देने पर दोनों सदनों को बाधित कर दिया था.
2021 में मानसून सत्र पिछले दो दशकों का तीसरा सबसे कम प्रोडक्टिव सेशन था. जिसमें केवल 21 प्रतिशत की उत्पादकता थी. राज्यसभा ने 28 प्रतिशत की उत्पादकता दर्ज की, 1999 के बाद से ये आठवां सबसे कम उत्पादक सत्र रहा.

