Homeदेशनिपुण भारत मिशन के तहत बढ़ेगी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता

निपुण भारत मिशन के तहत बढ़ेगी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता

अमेठी (भेटुआ): परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा को और भी गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में अमेठी जनपद से विकास खण्ड भेटुआ के बी ई ओ के प्रतिभाग करने पर शिक्षकों में खुशी की लहर है। प्रशिक्षण में पांच ए आर पी को भी प्रतिभाग करना है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक की ओर से निपुण भारत मिशन के तहत आगामी 02 से 05 अगस्त तक प्रशिक्षण होना है। निपुण विकास खण्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण के दूसरे चरण में पूरे प्रदेश से केवल दस खण्ड शिक्षा अधिकारी नामित हुए है।

प्रशिक्षण में जाने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार यादव ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत भारत सरकार की मंशा के अनुरूप आगामी 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 3 तक के सभी नौनिहालों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर तक की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इन्होंने बताया कि सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यशाला के उपरांत बच्चों के विकास में गुणात्मक सुधार होगा।

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe