Homeदेशबिहार: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की...

बिहार: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की ली शपथ

पटना: जनता दल-यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए कि क्या सबकी स्थिति हुई. मैं मुख्यमंत्री (2020 में) बनना नहीं चाहता था. लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए. बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे. हमारी पार्टी के लोगों के कहने पर हम अलग हुए.’

नीतीश कुमार ने महागठबंधन विधानमंडल दल के नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इससे पहले नीतीश ने एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. महागठबंधन को सात दलों के 164 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. भाजपा से अलग होकर नीतीश कुमार ने सात दलों के ‘महागठबंधन’ के साथ जाने का फैसला किया गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe