नाइजीरिया में बड़ा सड़क हादसा, 19 की मौत, 8 घायल

अबुजाः नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में तीन वाहनों की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

संघीय सड़क सुरक्षा कोर के कार्यवाहक राष्ट्रीय प्रमुख दाउदा बिउ ने घटनास्थल का दौरा करने के दौरान संवाददाताओं को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब रविवार को अबुजा के बाहरी इलाके में यांगोजी-ग्वागवालाडा रोड पर दो बसें एक ट्रक से टकरा गईं।

एख समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन वाहनों के टकराने से आग लग गई। ओवरस्पीड और गलत तरीके से ओवरटेक करने के चलते यह हादसा हुआ। शवों के अधिक जल जाने के कारण पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने कहा कि शवों को संरक्षित नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने बताया, कि ‘बचावकर्मियों ने 19 शवों को बाहर निकाला है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।’

नाइजीरिया में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती हैं, जो अक्सर ओवरलोडिंग, खराब सड़क की स्थिति और लापरवाह ड्राइविंग के कारण होती हैं।

—आईएएनएस

spot_img
1,708FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe