नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में दो सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी ने अब तक पांच सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर अहमदाबाद के बापूनगर से शाहनवाज खान पठान और सूरत के लिंबायत से अब्दुल बशीर शेख को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।
ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम गुजरात के लोगों को एक मजबूत और स्वतंत्र राजनीतिक आवाज प्रदान करेगा।
Delighted to announce two AIMIM candidates for #GujaratAssemblyElections:
(1) 49-Bapunagar – Shahnawazkhan pathan (Sibu Bhai)
(2) 163-Limbayat – Abdul Basir shaikh
Inshallah, AIMIM will provide a strong independent political voice to the people of Gujarat pic.twitter.com/awePVRxJyH
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 16, 2022
मिल्लत टाइम्स की खबर के अनुसार, पार्टी ने अहमदाबाद के जमालपुर-खड़िया से अपने प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा (आरक्षित) सीट से दलित चेहरे कौशिका परमार और सूरत-पूर्व से वसीम कुरैशी को चुनावी मैदान में उतारा है।
बता दें कि इससे पहले 2012 में साबिर काबलीवाला ने जमालपुर-खड़िया से एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, जहां लगभग 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, जब उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं दिया गया था।
असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, देखना यह है कि उनके उम्मीदवार सीट हासिल कर पाते हैं या नहीं।