भाजपा सरकार को उप्र में ‘पेपर लीक पर चर्चा’ करनी चाहिए: प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश में ‘पेपर लीक पर चर्चा’ करनी चाहिए.

उन्होंने उत्तर प्रदेश में कुछ परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने का हवाला दिया.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा सरकार को उप्र में ‘पेपर लीक पर चर्चा’ करनी चाहिए. पिछले साल 28 नवंबर को यूपी टीईटी पेपर लीक से लाखों युवाओं को आघात लगा था. कार्रवाई के नाम पर दिखावटी कदमों के अलावा कुछ नहीं हुआ,’

उन्होंने कहा, ‘उप्र के युवा आजतक नहीं जान पाए कि यूपी सरकार के किस भ्रष्ट तंत्र ने पेपर लीक को अंजाम दिया? नतीजतन, एक और पेपर लीक.’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘इस बार भी सरकार दिखावटी कदमों के अलावा कुछ और नहीं कर रही है. पेपर लीक की खबर लिखने वाले पत्रकार को जेल भेजा जा रहा है. लेकिन, पेपर लीक करने वाला तंत्र सरकार में पैठ जमाए बैठा है. उस पर न कोई बुलडोजर चलता है, न कोई बदलाव आता है.’

बता दें कि आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें संस्करण के दौरान बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तनाव न लें और इस दौरान उन्होंने छात्रों को परीक्षा को त्योहारों के तौर पर लेने की सलाह दी.

spot_img
1,708FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe