नफ़रत फ़ैलाने के इल्ज़ाम में असदुद्दीन ओवैसी, यति नरसिंहानंद, सबा नक़वी, शादाब चौहान समेत 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, यति नरसिंहानंद, सबा नक़वी, शादाब चौहान समेत 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किये हैं जो कथित तौर पर नफ़रत भरे मैसेज सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं और अशांति वाले हालात पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कथित तौर पर सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैला रहे हैं, विभिन्न समूहों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जो आम लोगों के लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती हैं.

दिल्ली पुलिस की एफआईआर में 32 लोगों के नाम हैं-

1. शादाब चौहान
2. सबा नकवी
3. हफ़ीज़ुल हसन अंसारी
4. बिहार लाल यादव
5. इलियास शरफुद्दीन
6. मौलाना मुफ्ती नदीम
7. अब्दुर्रहमान
8. आर विक्रमन
9. नगमा शेख
10. डॉ. मोहम्मद कलीम तुर्क
11. अतीक़ुर्रहमान खान
12. शुजा अहमद
13. विनीता शर्मा
14. इम्तियाज अहमद
15. असदुद्दीन ओवैसी
16. कुमार दिवाशंकर
17. दानिश कुरैशी
18. यति नरसिंहनाद
19. स्वामी जीतेंद्रानंद
20. लक्ष्मण दास
21. अनिल कुमार मीणा
22. काशिफ
23. मोहम्मद साजिद शाहीन
24 क्यू सेंसी
25. गुलज़ार अंसारी
26. सैफ अद-दीन कुतुज़
27. मौलाना सरफराज़ी
28. पूजा शकुन पाण्डेय
29. पूजा प्रियंवदा
30. मीनाक्षी चौधरी
31. मसूद फ़ैयाज़ हाश्मी व अन्य

पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ) केपीएस मल्होत्रा ​​ने कहा कि प्राथमिकी कई लोगों के खिलाफ है जो विभिन्न धर्मों के बीच नफरत फैला रहे हैं.

मल्होत्रा ​​ने कहा कि यह यूनिट साइबर स्पेस पर अशांति पैदा करने के इरादे से गलत सूचना फैलाने के लिए अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी जांच करेगा और इस तरह देश के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की कोशिश को पूरा नहीं होने दिया जायेगा ताकि नफरत की वजह से आपसी भाईचारे पर असर न पड़े.

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe