अमेठी (भेटुआ): गुरुवार को विकासखंड भेटुआ की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे संपर्क मार्ग निर्माण में जेसीबी मशीन से खुदाई कर मिट्टी डालने की शिकायत डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी को प्राप्त हुई.
शिकायत को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए उनके द्वारा खंड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विकासखंड भेटुआ से कराई गई.
शिकायत सत्य पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा संबंधित गांव के ग्राम प्रधान के विरुद्ध पंचायत सचिव के माध्यम से प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई गई व श्री सुनील कुमार तिवारी उपायुक्त श्रम एवं रोजगार को निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य में इस प्रकार के प्रकरण प्रकाश में आते हैं तो अविलंब उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवगत कराएं तथा इस प्रकार के प्रकरण भविष्य में ना उत्पन्न हो इस हेतु चेतावनी पत्र समस्त खंड विकास अधिकारियों को प्रेषित करना सुनिश्चित करें.
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिवस का कार्य उपलब्ध कराते हुए उन्हें योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें.