नई दिल्ली: वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद क़ासिम रसूल इलयास के नेतृत्व में जहांगीरपुरी के प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.
ग़ौरतलब है कि कल एमसीडी ने कथित अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर चलाया था जिसमें एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया गया था.
हालांकि पुलिस ने किसी को भी इन जगहों पर जाने की इजाज़त नहीं दी, लेकिन प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से मुलाक़ात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौक़े पर डॉ. क़ासिम रसूल इलयास ने मौजूद लोगों से कहा कि यहां जो हुआ वह संविधान और क़ानून के ख़िलाफ़ है. हमें इस अवैध प्रचलन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए एकजुट होना चाहिए.
उन्होंने आम आदमी पार्टी के इस आरोप को अनर्गल और निराधार बताया कि यहां बंगलादेशी और रोहिंग्याई बसते हैं.
उन्होंने कहा कि यह भाजपा के एजेंडे को मज़बूत करने का प्रयास है.
प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सिराज तालिब, प्रदेश सचिव आरिफ़ अख़लाक़, अब्दुल ग़फ़्फ़ार, सरफ़राज़ जुनैद, मुख़्तार मंडल और वसीम अहमद शामिल थे.