Sambhal Violence Case: उत्तर प्रदेश के संभल में बीते साल शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 96 आरपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पिछले दिनों SIT ने इस हिंसा मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है. SIT की चार्जशीट में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को भी आरोपी बनाया है. रिपोर्टों के मुताबिक, इसी बीच 20 आरोपियों को हाईकोर्ट ने धारा 67 के तहत एक अन्य मामले में जमानत दे दी है.
एक आरोपी को मिली है रिहाई
हालांकि यह सभी 20 आरोपी अभी मुरादाबाद जेल में बंद ही है क्योंकि उन्हें अन्य मामलों में जमानत नहीं मिली है. बता दें कि संभल में हुई हिंसा मामले में अब तक सिर्फ एक आरोपी को ही जेल से रिहा किया गया है.
इस मामले में 12 एफआईआर दर्ज की गई थी
बता दें कि संभल हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली समेत 95 आरोपी जेल में बंद है. मस्जिद के सर्वे के दौरान बाधा, हिंसा और आगजनी के संबंध में 12 एफआईआर दर्ज की गई थी. इनमें से सात मामले पुलिस ने जर्ज किए थे, जबकि पांच मामले आम जनता की ओर से दर्ज किए गए थे.
पिछले साल मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
बता दें कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के बाद 24 नवंबर, 2024 को एएसआई (ASI) की एक टीम शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची थी. जहां हिंदूवादी संगठनों की भीड़ “जय श्री राम” सहित कई अन्य नारे लगा रही थी. इस दौरान मस्जिद के बाहर मुसलमान भी जमा थे. जहां पुलिस ने मुसलमानों को हटाने के लिए बल का इस्तेमाल किया फिर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिमों पर गोलियां भी चलाई. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पांच मुसलमानों की मौत हो गई थी.