कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के बघोरा पंचायत के नया टोला पीसटीया गांव की नाबालिग माहेनूर खातून उम्र 16 साल, वह 24 मई 2022 से लापता थी, काफी खोजने के बाद 25 मई 2022 को माहेनूर मृत अवस्था में सरला सिंह के घर पर पाई गई.
परिजनों के अनुसार माहेनूर की हत्या के पीछे गांव के ही मुखिया का भाई कुसुम लाल विश्वास एवं उनके साथी ही हैं और उनका कहना है कि माहेनूर के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया है. उसके बाद उसे फांसी से लटका दिया गया लेकिन 25 मई 2022 को एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी अब तक जो मुख्य आरोपी हैं वह फरार हैं.
आज पुलिस की तरफ से एक प्रेस रिलीज आता है जिसमें बताया जाता है कि उसके साथ रेप नहीं किया गया है और कोई बाहरी चोट नहीं है लेकिन यह बातें पुलिस की परिजनों के अनुसार सरासर झूठ हैं, जो मामले को सिर्फ लीपापोती करके आरोपी को बचाना चाहते हैं.
इस तरीके के गैंगरेप और हत्या जैसी भयानक घटना से इलाके के लोग स्तब्ध और जबरदस्त सदमें में हैं. तब ग्रामीणों ने सालमारी कॉलेज मोड़ के पास प्रोटेस्ट करना शुरू किया, लोगों की मुख्य मांगी थी, प्रशासन आकर उसको अस्वस्थ करें न्याय के लिए लेकिन डीएम और एसपी अभी तक लोगों को संबोधित नहीं किए जिससे ग्रामीणों में असंतुष्टि का माहौल है.
अभी तक सिर्फ सरला सिंह की पत्नी की गिरफ्तार होने की खबर है. प्रशासन अभी तक बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम है.