Homeदेशमुंबई में 8 मस्जिदों से जबरन उतरवाए गए लाउडस्पीकर... मुस्लिम संगठनों का...

मुंबई में 8 मस्जिदों से जबरन उतरवाए गए लाउडस्पीकर… मुस्लिम संगठनों का प्रशासन पर आरोप- बिना जांच के हो रही है कार्रवाई

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आज़मी ने कहा कि बीजेपी को सारी तकलीफें सिर्फ मुसलमानों से ही क्यों होती हैं?

Maharashtra Muslim News: देशभर में मुसलमानों को किसी ना किसी प्रकार से जुल्म सहना पड़ रहा है. कहीं मुसलमान आर्थिक तो कहीं सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहा है. वहीं कई राज्य सरकारों और खासकर बीजेपी शासित सरकारों को मुसलामानों के खिलाफ एकतरफा एक्शन लेने का आरोप लगते हैं. ऐसा ही कुछ मामला महाराष्ट्र से सामने आया है, जहां मस्जिदों से डेसिबल की सीमा तय किए बिना ही लाउडस्पीकरों को जबरन हटाया जा रहा है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है….

यह पूरा मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का है, जहां पुलिस प्रशासन ने आठ मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को जबरन हटा दिया है.

मुस्लिम संगठनों का प्रशासन पर आरोप

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि हाल के दिनों में पुलिस प्रशासन मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को जबरन हटा रही है. उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने ध्वनि स्तर के लिए 45 से 56 डेसिबल की सीमा तय की है, लेकिन पुलिस प्रशासन बिना किसी मापन या चेतावनी के मस्जिदों से स्पीकर उतारने की कार्रवाई कर रही है.

‘बगैर जांच पड़ताल के कार्रवाई करना गलत’

मुस्लिम संगठनों ने सीधे तौर पर कहा कि यदि कोई मस्जिद हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन करती है, तो नोटिस या लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए, मगर बगैर जांच पड़ताल के कार्रवाई करना उचित नहीं है.

‘बीजेपी को सारी तकलीफें सिर्फ मुसलमानों से ही क्यों?’

वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आज़मी ने कहा कि मुसलमानों पर अत्याचार हुआ तो उनके हक़ के लिए लड़ूंगा, ऐसा वादा अजित दादा ने किया था. अब मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर जो विवाद खड़ा किया जा रहा है, उस पर हम उनसे ठोस कार्रवाई की उम्मीद करते हैं.

अबू आसिम आज़मी ने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी को सारी तकलीफें सिर्फ मुसलमानों से ही क्यों होती हैं?

अबू आसिम आज़मी ने आगे कहा..

इससे पहले अबू आसिम आज़मी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आज जन प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी से मुलाकात की. मस्जिदों में लाउडस्पीकर के खिलाफ पुलिस द्वारा दबाव में की जा रही अन्यायपूर्ण कार्रवाई पर रोक लगाने तथा सभी मस्जिदों को निर्धारित डेसिबल सीमा में लाउडस्पीकर उपयोग के निर्देश एवं अनुमति हेतु एक संयुक्त बैठक आयोजित करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी ने इस विषय पर सकारात्मक समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe